उन्नाव – आपकों बता चलें कि उन्नाव से लेकर मौरावां तक रात से ही इतना भीषण जाम लगने से आम जनमानस इतना परेशान हो गया कि क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या बीमार सभी परेशान नजर आये हमारे पत्रकार साथी जाहिल अली और श्रीपाल ने जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और 45 किलोमीटर जाम लगा होने से अवागमन में इतनी दिक्कत हुईं हैं मैंने कभी इतना भीषण जाम अपनी लाइफ में नहीं देखा
श्रीपाल पत्रकार की रिपोर्ट