
निगोहां। क्यूब हाइवेज की एसपीवी कम्पनी,लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा शनिवार को निगोहां के दखिना स्तिथ टोल प्लाजा पर मेधावी छात्र- छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिये छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ व रायबरेली के विभिन्न 12 कालेजो की 23 मेधावी छात्र – छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के चेक व प्रमाण पत्रो का वितरण किया। इसके अलावा निगोहां टोल परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी ने बछरावां सीएचसी, हरचंदपुर सीएचसी व पीएचसी केंद्रों को जरूरी मेडिकल उपकरण एवं 10 पंखे, एक एयरकंडीशनर आदि देकर सहयोग प्रदान किया इसके अलावां बछरावां स्तिथ गर्ल्स इण्टर कॉलेज को एक प्रॉजेक्टर दिया गया।
परियोजना प्रमुख राजेन्द्र सिंह भाटी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेटकर स्वागत किया। जिसमे मुख्य अतिथि निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव व बछरावां इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार राय, अनुज मैत्रेय,हेड क्यूब हाइवेज(क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि बेटियां हर मामले में लड़कों से आगे हैं। पढ़ाई के मामले में भी उन्होंने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।उन्होने मेधावी छात्राओ से कहा जीवन में कोशिश हमेशा आगे बढने की करनी चाहिए यह आपके जीवन की सफलता की पहली सीढी है इसलिर अभी से लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसी के हिसाब से कड़ी मेहनत करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक एम एम फारुखी, अनुज तोमर, राम उदित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
