लखनऊ । निगोहाँ क्षेत्र के संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज के वार्षिक खेल एंव एथलेटिक्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रामवृक्ष यादव प्रधानाचार्य जी.पी. आर. पी. इण्टर कॉलेज, सुदौली उपस्थित रहे, इस अवसर पर प्रधानाचार्य फा. विजय क्रास्ता, उप-प्रधानाचार्य फा. सुनील, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मशाल का प्रज्जवलन किया गया तथा विद्यालय हवज का आरोहण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। इस खेल दिवस का शुभारम्भ औपचारिक रूप से मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य द्वारा कबूतर उड़ाकर एवं उद्घोषणा से हुआ। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ तथा विजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं समस्त विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।