संवाददाता – श्रीपाल
पुरवा उन्नाव: नगर के स्थानीय बालिका इंटर कालेज में छः दिवसीय मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को आत्म रक्षा एवं उद्यमिता के विकास को लेकर प्रशिक्षण देकर जागरुक किया जा रहा है। नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित यूपीकान द्वारा छ: दिवसीय मिशन शक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम में दूसरे दिन एक सौ पचास महिलाओं को जागरुक करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस दौरान आत्म रक्षा के विषय में प्रशिक्षण के साथ साथ उद्यमिता के विकास के बारे में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला समन्वयक आशीष साहू, ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाओं को आत्म रक्षा एवं रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षक आंचल मिश्रा ने बताया कि महिलाओं को रोजगार के प्रति घर से बाहर निकल कर स्व रोजगार व सामाजिक कुप्रथा को तोड़ें ताकि सामाज में महिलाएं पुरुषों के बराबर सभी क्षेत्र में सहभागी बन सके। इस अवसर पर सेल्फ डिफ्रेस ट्रेनर पूजा राठौर, ट्रेनर प्रिया, ट्रेनर संध्या, ने 150 महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है। इस अवसर कार्यक्रम में निशा, राधारानी, संगीता, भगवती देवी, उमादेवी, ज्योती, लक्ष्मी, शशिबाला, पूजा आदि महिलाएं मौजूद रही।