
खबर उन्नाव से
श्रीपाल पत्रकार
कमला कुशवाहा के पति मेडिलाल का देहांत 4 माह पूर्व हो गया था और ससुर की भी मृत्यु 1 माह पूर्व हो गयी थी। दिव्यांग होने व किसी भी प्रकार का चलने का साधन न होने के कारण कमला बेहद तकलीफ स्थिति मे थी। ग्रामीणों ने ज़ब पूर्व सांसद अन्नू टंडन जी को उक्त तकलीफ के विषय मे अवगत कराया तो कमला कुशवाहा के भरण पोषण के लिए प्रत्येक माह खाद्य सामग्री व अन्य घरेलु वस्तुओं की व्यवस्था अपनी तरफ से की व आज ट्रायसाइकिल प्रदान की।
पात्र कमला कुशवाहा ने बताया की आज अन्नू टंडन जी की मदद ने जीने की राह दिखाई नहीं तो पति और ससुर के मृत्यु के बाद बहुत ही तकलीफ मे थी। अन्नू टंडन के अलावा किसी भी जनप्रतिनिधि ने मेरे दर्द को नहीं समझा।