
(लखनऊ के नीलमथा के हबीरपुर देशी शराब ठेके की दुकान में बिकने वाली विन्डिज ब्रांड के देशी शराब के पौवे की शीशी के अंदर निकला लोहे का बोल्ट व वासर,मचा हड़कम्प)
लखनऊ। लखनऊ के नीलमथा के हबीरपुर में स्थित देशी शराब के ठेके में विक्रय की जाने वाली रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा निर्मित विन्डीज ब्रांड की देशी शराब के पौवे के अंदर बीते रविवार को दो इंच के करीब का बोल्ट व वासर निकला।देशी शराब की दुकान के सेल्समैन ने जैसे ही देशी शराब खरीदने आये ग्राहक को विन्डीज ब्रांड के पौवे की कांच की शीशी तो उसके अंदर बोल्ट व वासर देख ग्राहक भड़क गया ओर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी ओर मौके पर हंगामा होने लगा।देशी शराब ठेके के अनुज्ञापी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक बोल्ड व वासर निकलने वाले विन्डिज ब्रांड के पौवे की शीशी को सील कर जांच के लिये लेकर गये।मैनेजर सुजीत जायसवाल ने बताया नीलमथा के हबीरपुर में अनुज्ञापी सुनील कुमार की देशी शराब की दुकान है,जिसमें रेडिको खेतान लिमिटेड कम्पनी द्वारा निर्मित विन्डिज ब्रांड की देशी शराब बेची जाती है,

27नवम्बर को बसंत लाल जायसवाल से देशी शराब खरीदी गयी थी।बीते रविवार को जब सेल्समैने ने ग्राहक के आने पर पेटी खोलकर 200एम एल का विन्डिज ब्रांड के पौवे की शीशी ग्राहक को दी तो उसके अंदर 2इंच लम्बा लोहे का बोल्ट व वासर देख ग्राहक भड़क गया ओर हगांमा करने लगा,इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी ओर लोगो में शीशी के अंदर बोल्ट व वासर का मिलना चर्चा का विषय बन गया।पौवे के अंदर बोल्ट व वासर मिलने की सूचना डिस्ट्रीब्यूटर समेत कम्पनी के अधिकारियो व आबकारी निरीक्षक को दी गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक बोल्ट व वासर मिलने वाले पौवे को सील कर जांच के लिये ले गयें।