
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के बाजारखाला थाने में स्थानांतरण होने पर गुरूवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।कार्यक्रम में
एसएसआई बेचू सिंह यादव,उपनिरीक्षक अनुराग पांडे,संतोष कुमार सिंह,इरफान अहमद,सुरेन्द्र सिंह,विकास यादव,रंजीत कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर व संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया। स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिये क्षेत्रीय लोगो समेत साथी पुलिसकर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुये उन्हे धन्यवाद दिया।इस मौके पर आरक्षी मनोज यादव,अंकित,नितिन शर्मा,अजय गुप्ता,दीपेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाप व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।