![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-07-at-6.12.34-PM-1024x768.jpeg)
लखनऊ ।निगोहां थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के कानपुर नगर स्थानांतरण होने पर गुरूवार को पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव,अतिरिक्त इंस्पेक्टर विजेन्द्र कुमार व उपनिरीक्षक राकेश कुमार को संयुक्त रूप से फूला माला पहनाने के बाद पुष्प गुच्छ भेटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।नवनियुक्त थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी का पुष्प गुच्छ भेटकर पुलिसकर्मियों व क्षेत्रीय लोगो ने स्वागत किया गया। स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव ने कहा कि थाने में तैनाती के दौरान क्षेत्र की जनता से उन्हें जो सम्मान मिला है उनके जीवन की अमूल्य निधि है।उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान बिताए गये पलों को साझा किया।उन्होने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिये सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुये उन्हे धन्यवाद भी दिया।विदाई के दौरान पुलिसकर्मियों से लेकर क्षेत्रीय लोग भावुक हो गये ओर बरबस आंखो से आंसू छलक पड़े।ग्राम प्रधानो, पत्रकारो,व्यापारियों समेत क्षेत्रीय लोगो ने भी पुष्प गुच्छ व अगंवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेटकर सम्मानित किया।इस मौके पर उपनिरीक्षक माजिद फारूखी,धर्मेन्द्र सिंह,आरक्षी मोहित शर्मा,प्रधान अभय दीक्षित,प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी,प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी,आईपी सिंह,शैलेन्द्र पाल,व्यापारी अंशुल त्रिवेदी,कृष्ण मोहन तिवारी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।