![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231207-WA0070.jpg)
निगोहां। निगोहां दखिना स्तिथ टोल प्लाजा से गुजरने के दौरान निगोहां के एक युवक का पैसो से भरा पर्स गिर गया। गिरा पर्स उठाकर एक टोल कर्मी ने परियोजना प्रमुख को जानकारी दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और निगोहां पुलिस की मदद से यूवक का पता लगाकर पैसो से भरे पर्स को लौटाया। वहीं पर्स पाकर युवक के चहरे पर खुशी की लहर देखी गई।
निगोहा के रघुनाथ खेड़ा गांव निवासी सत्यप्रकाश गुरुवार दोपहर बछरावां जा रहे थे इसी दौरान दखिना टोल प्लाजा के पास इनका पर्स जेब से गिर गया।
एक टोलकर्मी को पर्स मिला कर्मी ने परियोजना प्रमुख राजेंद्र सिंह भाटी को गिरा पर्स देकर जानकारी दी जिसके बाद भाटी ने सीसीटीवी फुटेज से युवक के बाइक का नंबर निकाला और निगोहा पुलिस की मदद से युवक का पता लगाकर उससे संपर्क किया। उसे बुलाकर उसका पर्स लौटया। वहीं पर्स पाकर युवक के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई। युवक सत्यप्रकाश ने टोल टीम को धन्यवाद देते हुए बताया कि पर्स में 2300 रुपये थे जो उसे वापस मिल गए। पर्स गिरने से वह काफी परेशान था काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल चल सका था। वहीं पर्स पाकर मायूस युवक के चहरे में खुशी की लहर देखी गई।