पुरवा सीएचसी का बुधवार को जेडी स्वास्थ्य ने निरीक्षण किया।
श्रीपाल पत्रकार की रिपोर्ट
उन्नाव/ उन्नाव जनपद के पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार की शाम को जेडी स्वास्थ्य डाक्टर कल्पना ने निरीक्षण करते हुए जेडी के पहुंचते ही सीएचसी के स्टाप में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जेडी डाक्टर कल्पना को सीएचसी परिसर में गंदगी का सामना करना पड़ा जिसपर अधीक्षक को फटकार लगाते हुए सीएचसी में साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। जिसके बाद जेडी स्वास्थ्य ने सीएचसी का उपस्थिति रजिस्टर, दवाओं के स्टाक रजिस्टर, गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी रजिस्टर आदि अभिलेखो की जांच पड़ताल किया। और जेडी ने सीएचसी बिल्डिंग पुरानी होने के चलते जर्जर हो जाने से कार्य योजना बनाकर जल्द मरम्मत कराए जाने के दिशा निर्देश दिए है। वहीं सीएचसी परिसर में पानी भर जाने पर, सीवर टैंक खराब होने व पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर जल्द निस्तारण करने की बात कही है। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिनेश कुमार, डाक्टर आदर्श सचान, डाक्टर सुनीता, फार्मासिस्ट दीपू, एलटी अमरीश, बीपीएम शिवकांत तिवारी, बीसीपीएम इसहाक अली, दंत सहायक अहसान अली, आदि लोग मौजूद रहे।