श्रीपाल पत्रकार की रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव। बुधवार को तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं व मीडिया कर्मियों के साथ बैठक में कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु सहयोग मांगा खास यह कि प्रशासन का लक्ष्य पुरुषों सापेक्ष महिलाओं पर अधिक है।
तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने बताया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म 6 उपलब्ध है आयु प्रमाण पत्र के साथ फार्म भरकर 8 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि अपने अपने परिवारों के साथ आसपास के परिवारों को भी प्रेरित करें मतदाता बनने से कोई वंचित न रहे। तहसीलदार के मुताबिक अब तक दस हजार फार्म फीड करवा चुके है क्रम लगातार जारी है। नायब तहसीलदार आशुतोष पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है व पुरुष मतदाता 223524 व महिला मतदाताओं की संख्या 191537 हो गई है। आगामी चुनाव 2216 नए मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बैठक को खंड विकास अधिकारी डाo संतोष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार जय शंकर पांडेय, नवीन द्विवेदी, अमित दीक्षित, सुशील तिवारी, अनूप अवस्थी, ऋषभ मिश्रा, जाहिद अली, गौरवेंद्र अवस्थी, मनीष गुप्ता, देवा सोनकर, अदीब हसन, संतोष तिवारी, आदि रहे।