■ मोहनलालगंजः पड़ोस में रहने वाली युवती से रेप की कोशिश के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को धर दबोचा। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के अनुसार पीड़िता के अनुसार मंगलवार को पड़ोसी श्रीकेशन के घर चकिया लेने गई थी। इस दौरान आनंद ने कमरे में बंधकर बनाकर रेप की कोशिश की थी। किसी तरह चंगुल से छूटकर घर पहुंची युवती ने परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंच केस दर्ज करवाया था। तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।