■ मोहनलालगंजः रंजीतखेड़ा गांव निवासी देवी शंकर की हत्या की कोशिश और बाइक लूट में पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के अनुसार देवी शंकर घर के अंदर मरणासन्न मिला था। बहन कमला ने नगराम के समेसी निवासी रिश्तेदार राम किशोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने सुनील के साथ एक दिसंबर की रात वारदात की बात कबूली। बाइक गोसाईंगंज के बिकौली निवासी सत्यनारायण उर्फ लल्ला को बेची थी। सत्यनारायण को दबोच कर लूटी गई बाइक बरामद की गई। दोनों को जेल भेजने के साथ ही फरार सुनील की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।