■ एनबीटी, लखनऊ: मोहनलालगंज में एक सप्ताह पहले दरोगा की पत्नी से 50 हजार रुपये लूटने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गुरुवार को दबोच लिया। लुटेरों के पास से लूटी गई रकम, दो मोबाइल व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हो गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में एक आरोपित एचआईवी पॉजिटिव है। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए वारदात के समय तीन बार ड्रेस बदली, लेकिन जूतों, बाइक व जैकेट से पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई और दबोच लिया। मोहनलालगंज के मऊ स्थित रेजिडेंसी कॉलोनी में
रहने वाली नीलू सिंह एक दिसंबर को बैंक से रुपये निकालकर पैदल घर जा रही थीं। मऊ स्थित राधास्वामी कट से वह रेजिडेंसी कॉलोनी की ओर मुड़ीं, तभी वहां सड़क किनारे पेशाब कर रहा युवक उन पर झपट पड़ा। उसने नीलू से झोला छीनने का प्रयास किया तो वह उससे भिड़ गईं। तब तक दूसरा लुटेरा भी वहां आ गया। दोनों ने मिलकर नोटों से भरा झोला छीन लिया और भाग निकले थे। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से दोनों लुटेरों को गुरुवार को मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हजरतगंज के राणा प्रताप मार्ग निवासी सचिन नायर व वजीरहसन रोड निवासी मुकेश सोनकर बताया। दोनों ने साथ मिलकर लूट व चोरी की 16 वारदात की है। मुकेश ने खुद और अपनी पत्नी को
एचआईवी पॉजिटिव बताया है। जिले से बाहर ही वारदात करते थे दोनों दोनों बदमाशों ने चोरी व लूट की अब तक 16 वारदात की है। हर बार जेल भी गए हैं। लखनऊ में दोनों ने पहली बार मोहनलालगंज इलाके में महिला को लूटा था। इससे पहले बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी व सुलतानपुर में वारदात कर चुके हैं। दोनों हर बार साथ मिलकर ही वारदात करते हैं। दोनों शटरिंग बांधने का काम करते हैं, जिस इलाके में शटरिंग बांधते हैं। वहां दोपहर में खाने खाने के वक्त बाइक लेकर करीबी बैंक पहुंचते हैं और टारगेट मिलने पर वारदात कर फिर काम पर लौट जाते है। दोनों नशे के आदी भी हैं।
पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की रिपोर्ट:
बैंक से निकल कर पलट ली थी जैकेट
दोनों लुटेरे महिलाओं को ही निशाना बनाते थे। बैंक से जो महिला झोले या पर्स में रुपये लेकर निकलती थी, उसे सुनसान पाकर लूट लेते थे। दरोगा की पत्नी एक नवंबर को रुपये निकालने गईं तो बैंक के भीतर सचिन नायर मौजूद था। वहां से उसने रेकी की, देखा कि नीलू झोले में रुपये रखकर बाहर निकली हैं। वहीं से उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। सचिन से सूचना पाकर मुकेश रास्ते में रुक गया और नीलू के पहुंचते ही थैला झपट लिया था। बैंक से स्पॉट तक पहुंचने में सचिन ने कुछ दूर चलकर जैकेट उलट कर पहन लिया था। उसके बाद जैकेट सीधी कर पहना। रास्ते में रुककर जैकेट भी उतार दी और शर्ट में घटनास्थल तक गया। वहां पहुंचकर फिर जैकेट पहन ली थी।
मोहनलालगंज इलाके में लुटेरों ने एक नवंबर को दरोगा की पत्नी नीलू से लूटपाट की थी। नीलू के पति लखीमपुर में बतौर दरोगा तैनात हैं। वारदात वाले दिन कोतवाली प्रभारी घटना से ही इनकार करते रहे। हालांकि, तीन नवंबर को उन्होंने लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। डीसीपी साउथ की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीम की मदद से मोहनलालगंज पुलिस लुटेरों तक पहुंच सकी। मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी एसआई अजीत पांडे ने बताया कि पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, सर्विलांस से सैकड़ों मोबाइल नंबरों को फिल्टर किया गया। उसके बाद लुटेरों का सुराग लगा।