
पिता की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक द्वारा किया गया सम्मान समारोह व भंडारे का आयोजन
लखनऊ। सोमवार को निगोहां के रमपुरा गांव में स्वo सुखलाल की पुण्यतिथि पर सपा के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर द्वारा सम्मान समारोह व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को वितरण की शिक्षण सामग्री, महिलाओं को बांटे गए कम्बल । इस अवसर पर पूर्व आर के चौधरी, देवकली समेत काफी संख्या में सपा नेता मौजूद रहें।
कार्यक्रम में मोहनलालगज विधानसभा के सम्मानित बुजुर्गों व समाजसेवियों के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही काफी संख्या में गांव के बच्चों को शिक्षण सामग्री और महिलाओं बुजुर्गों के साथ जरूरतमंदो को 500 से अधिक कम्बल बांटे गए।
इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री आर के चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ 5 किलो राशन देकर जनता को बेवकूफ बना रही है शिक्षा के क्षेत्र में बीजेपी सरकार बिल्कुल ध्यान नही दे रही है हमारे बच्चे अशिक्षिता कि ओर जा रहे हैं।वहीं बैठे पूर्व मंत्री देवकली ने भी सपा द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों पर बखान बयान करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा। साथ ही दोनों ने आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा को जिताने की अपील की गई।
कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मौजूद सपा नेता और अतिथियों ने स्व. सुखलाल वर्मा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आरके चौधरी, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, श्रवण कुमार यादव, पार्षद सुनील कुमार रावत, भरत यादव, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।