
लखनऊ। मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी शुभम सैनी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो मोहनलालगंज कस्बे के कालेश्वरपुरम कालोनी में किराये के मकान में परिवार सहित रहता है, बीते शनिवार को उसकी छोटी बहन कंचन का विवाह था, जहां देर रात्रि बारातियों व उसके गांव के आर्यन समेत कुछ लड़को के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले गयी थी। शुभम सैनी ने बताया सोमवार को वो अपने गांव से बाइक से मोहनलालगंज बाजार पत्तल लेने जा रहा था तभी आर्यन ने अपने घर के सामने उसे रोक लिया ओर मारपीट करने वाले बारातियों के घर का पता पुछने लगे जिसपे उसने जानकारी ना होने की बात कही तो नाराज आर्यन ने जबरन उसकी बाइक से चाभी निकाल ली ओर उसे जमीन पर गिराकर लात घुसो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया।