
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव के पास 24 दिन पहले फॉर्च्यून तेल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने के बाद उसमें लदे तेल के 150कार्टून चोरी हो गये थे। पीड़ित चालक की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं। जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के महेबा गांव निवासी चालक श्याम किशोर सिंह ने बताया अडानी वेलमार लिमिटेड कम्पनी के फार्च्यून तेल के 2549 कार्टून लादकर नीमच से लखनऊ आ रहा था, ट्रक लेकर वो जैसे ही 18 नवम्बर की सुबह चार बजे के करीब मोहनलालगंज के भागूखेड़ा गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक को बायी तरफ काटा तो सड़क किनारे गड्डा होने से अनियंत्रित होकर तेल के कार्टूनो से भरा ट्रक पलट गया।