लखनऊ। निगोहां पुलिस ने छेड़छाड़ व पाक्सो एक्ट के मुकदमें में न्यायायल से एलबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे वारण्टी को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से वारण्टी को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 अक्टूबर 2019 को घर की छत में सो रही किशोरी से युवक आशीष द्वारा छेड़छाड़ मामले में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एलबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से आरोपी आशीष निवासी नंदौली थाना निगोहां फरार चल रहा था, सोमवार को दारोगा माजिद फारूकी ने पुलिस टीम के साथ वारंटी आशीष के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।