नागराम। कार की बोनट पर केक रखकर तलवार से केक काटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगराम पुलिस ने प्रधान पुत्र को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्राम अब्बासनगर स्थित श्याम तारा स्कूल के पास से संस्कार पटेल पुत्र सुनील पटेल निवासी ग्राम अब्बासनगर को गिरफ्तार किया। आरोपित पिता वर्तमान में ग्राम प्रधान है। पुलिस का कहना है कि संस्कार पटेल का 20 वां जन्मदिन मनाया था। उसने साथियों के साथ केक काटने के लिए लग्जरी गाड़ी के बोनट पर बैठकर तलवार से केट काटा था। उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की गयी हैं।