![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-14-at-11.12.34-AM-1024x575.jpeg)
बिजनौर – अब खबर विस्तार से आपको बताते चलें की एक तरफ जहां किसान वह मजदूर व्यक्ति को अपने घर का बरात करने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर बिजनौर की तहसील धामपुर क्षेत्र में परमिशन की आड़ में खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे व दिन के उजाले में बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है एक तरफ जहां योगी सरकार में भू माफिया व खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।वहीं दूसरी ओर खनन माफिया जेसीबी मशीन से बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर शासन व प्रशासन को दे रहे हैं खुली चुनौती। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि रिंकी चौहान द्वारा कहां जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ा सकता। है क्योंकि मेरे द्वारा जहां भी खनना किया जाता है।
उसका हिस्सा धामपुर विधानसभा विधायक व उनके पुत्र को समय-समय पर पहुंचा जाता है इस खनन माफिया के द्वारा पहले भी अवैध खनन की खबर कवरेज करने पर एक पत्रकार के साथ अभद्रता की है धामपुर विधायक व उनके पुत्र का नाम अपने नाम से पहले अपने बचाव एवं अवैध कार्यों में इस्तेमाल करता है। जेसीबी द्वारा चल रहे खनन के संबंध में उपजिलाधिकारी महोदय धामपुर से बात करनी चाहिए तो उनका मोबाइल फोन उनके पेशगार नें उठाया और बताया कि सर अभी बिजी हैं कुछ देर बाद में बात करेंगे। उपजिलाधिकारी महोदय धामपुर से सम्पर्क करनें की कोशिश करने पर भी हमारे संवाददाता का उपजिलाधिकारी महोदय धामपुर से सम्पर्क नहीं हों पाया। जिसके बाद तहसीलदार महोदय धामपुर को अवैध खनन के संबंध में सूचित किया । जिसमें तहसीलदार महोदय द्वारा बताया गया कि जेसीबी से चल रहे अवैध खनन की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर पहुंच कर उचित व निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं। यदि खनन जेसीबी व परमिशन से अधिक हुआ है तो खनन माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी