लखनऊ। निगोहां में गुरुवार देर शाम निगोहां में बने एक पुआल के गोदाम में दोबारा संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें देख मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद पीजीआई, सरोजनीनगर, हजरतगंज सहित बीकेटी फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। जहां दमकल कर्मी देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहें।
ध्यान रहे कि, बीती 5 दिसम्बर की रात रेलवे लाइन किनारे एक कंपनी के पुआल का गोदाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी।आग लगने की आशंका पुआल के बंडल में बन रही गैस बताया जा रहा है। वहीं गुरुवार देर शाम को पुआल के गोदाम में एक बार फिर से आग लग गई। आग की लपटें देख मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना के बाद पीजीआई की दमकल मौके पर पहुंची,और आग बुझाने में जुट गयी।आग का विकराल रूप देखकर फायर इंस्पेक्टर पीजीआई मानचन्द ने पीजीआई,हजरतगंज, गोमतीनगर,सरोजनीनगर,आलमबाग,इन्दिरानगर व बीकेटी फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलवाया और आग बुझाने का काम शुरू किया और देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा।
पीजीआई फायर इंस्पेक्टर मानचन्द ने बताया कि पिछली बार आग लगने के बाद मौजूद गोदाम के कर्मचारियों को हिदायत दी थी कि पुआल के गोदाम में पानी और आग बुझाने की व्यवस्था करे लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया और फिर आग लग गई।