लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को गुरूवार को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये बताया उसके मामा काम-काज के चक्कर में बाहर रहते है, जिसके चलते वो अपनी मामी के साथ घर में रहती है, बीते मगंलवार की दोपहर मामी बाजार गयी थी ओर वो घर पर अकेली थी। तभी मौका पाकर पड़ोसी शिव विलास अपने भाई रामविलास के साथ घर के अंदर जबरन घुस आये ओर बुरी नियत से उसे पकड़कर छेड़खानी करने लगे और जबरन रेप की कोशिश की। मेरे द्वारा विरोध कर चिल्लाने पर शिव विलास ने कंधे में दांत से काट लिया। इस दौरान मामी बाजार से लौटी तो उसकी चीख-पुकार सुनकर आरोपी दोनो भाई जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। पीड़िता ने शिकायती पत्र में दोनो भाईयों पर मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाते हुये जल्दबादी में आरोपियो का शाल उसके घर में ही रह गया। डरी सहमी पीड़ित ने मामी से आपबीती बतायी तो उनके होश उड़ गये। जिसके बाद मामी ने डायल 112 पर घटना की सूचना देने के साथ ही पीड़ित किशोर भतीजी संग सम्बंधित चौकी व नगराम थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर दोनो आरोपी भाईयो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। पीड़िता का आरोप है शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की बजाय पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे चलता कर दिया ओर घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नही की। जिसके बाद गुरुवार को उसने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।