लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा के आजाद मैदान में गुरूवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चों के बीच दौड़, ऊंची व लम्बी कूद, खोखो, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराया गया। छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवल खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। खेलकूद प्रतियोगिताओ के विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह व बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबधंक अग्निवेश कुमार राव ने पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला, प्रधानाध्यापक संजीव दीक्षित, शिखा त्रिवेदी, शशि शुक्ला, पूनम मालवीय, अश्वनी, आरती, अमित कुमार, विजय चौरसिया, रेणु त्रिपाठी, विभा समेत शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रहीं।