बिजनौर तहसील धामपुर के गांव हरेवली संत रविदास इंटर कॉलेज में खड़े 143 यूकेलिप्टस के पेड़ों कि नियम अनुसार नहीं हो पाई नीलामी। भ्रष्टाचार कर रहा बोलबाला—-
आपको बताते चलें कि हरेवाली संत रविदास इंटर कॉलेज में खड़े 143 यूकेलिप्टिस के पेड़ों का सरकारी मूल्यांकन 406000 किया गया था जिसकी बोली लगे थी लेकिन प्रिंसिपल एवं कुछ दलालों के रहते ऐसा नहीं हो पाया केवल दिखावे की बोली संत रविदास स्कूल में लगाई गई जो 501000 तक पहुंची और उसके बाद दोबारा से उन्हीं पेड़ों की बोली 501000 से ऊपर हरेवली इनायतपुर मार्ग भट्टे पर अलग से लगाई गई जो 480000 तक पहुंची। जिसकी टोटल रकम 981000 होती है जिसमें यह लोग सरकार को चूना लगाने में सफल रहे आपकों बता दें कि जो बोली पहले 501000 की लगी है वही केवल सरकारी कोटें में जमा होगी अन्य ऊपर की रकम चार लाख 80 हजार प्रिंसिपल एवं अन्य लोगों में बांट दीं गई है। कुछ लोगों का यह कहना है कि यह नीलामी दोबारा से अधिकारियों के समक्ष होनी चाहिए—-
संवाददाता – त्रिलोक सिंह