लखनऊ । नगराम के बहरौली में स्थित जे एल एन इंटर कॉलेज के परिसर में खेल मैदान पर कुछ बाहरी लड़के आ धमके और खेल रहे स्कूली बच्चों को परेशान करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रधानाचार्य अनिल वर्मा के विरोध करने पर दबंग गाली गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। वहीं शोर शराबा सुनकर आयी अध्यापिकाओं के साथ दबंगो ने अश्लीलता करते हुए छेड़खानी की।