लखनऊ। सोमवार को निगोहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेनीगंज चमन चौराहे के पास शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि एसआई कुलदीप कुमार यादव पुलिस टीम के साथ रविवार रात्रि गस्त पर थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चमन चौराहे के पास एक युवक अवैध कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है सूचना पाकर वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर युवक को पकड़ा लिया। पकड़े गए युवक के पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद नाम पता पूछने पर युवक ने अपना नाम पूर्णवासी भीमनगर निवासी बताया जिसको पुलिस ने युवक पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।