
लखनऊ। निगोहां पुलिस ने मारपीट के मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त को मगंलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया । थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 1998 में दर्ज मारपीट के मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद भी फरार चल रहे अभियुक्त श्री केशन निवासी बघौना थाना निगोहां को मगंलवार को पुलिस टीम ने दाबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।