
लखनऊ। निगोहा इलाके से सटे दोस्तपुर गांव में मंगलवार को दोस्तपुर ग्रामीण टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरहिया इलेवन स्टार की टीम ने दो सुपर ओवर होने के बाद एक रन से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। टूनामेंट के आयोजक और उनकी टीम ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार व टॉफी प्रदान की। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी हसनगंज एकादश की टीम ने 15 ओवर में 105 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पुराहिय इलेवन की टीम ने 15 ओवर मे भी 105 रन बनाए जिससे कि मैच टाई हो गया । वही, उसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा ,अगले सुपर ओवर में पुराहि इलेवन स्टार ने एक रन से विजय हासिल की । विजेता टीम को 5100 रूपये नगद व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 3100 रूपये नगद और ट्रॉफी दी गई। फाइनल में शानदार दो छक्के लगाते हुए 30 रन बनाने व दो विकेट लेने पर पुरहिया इलेवन स्टार के विराट उर्फ अंजेश दीक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। हसनगंज एकादश के कप्तान मोइन खान को मैन ऑफ द सीरीज, दीनू दीक्षित को बेस्ट बॉलर और विराट को वेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजक ने सभी का आभार जताया।पुराहिया इलेवन स्टार के खिलाड़ियों गौरव शुक्ला, दीनू दीक्षित,मोनू अवस्थी, शानू दीक्षित ने बेहतर प्रदर्शन किया । इस अवसर पर टूनामेंट आयोजक विशाल कुशवाहा एडवोकेट, केडी राय, प्रफ्फुल मोहन अवस्थी उर्फ मोनू,लल्लन शुक्ला पूर्व प्रधान पुराहिया, आशीष त्रिवेदी,परशुराम पटेल ग्राम प्रधान दोसप्तपुर,दीपक सिंह ग्राम अमावा,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।