लखनऊ। निगोहां के रामपुर गढ़ी गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी नाली को तोड़कर नाली बन्द करने और तालाब पर कब्जे करने के मामले में मंगलवार को खबरें प्रकाशन के बाद रामपुर गांव में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां तलाब की भूमि पर कब्जा पाया गया जिसके बाद जेसीबी की मदद से बंद पड़े नाले को खोला गया।जिसके बाद गांव का भरा पानी निकल सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ दूसरा पक्ष भी मौजूद रहा।
बता दें कि
रामपुर गढ़ी गांव के लोगों के घरों का पानी सरकारी नाली होकर गांव के बाहर तलाब में जाता था।रविवार को एक प्लाटिंग साइड के लोगों ने तालाब में कब्जा करने के साथ ही सरकारी नाली को तोड़ कर उसे मिट्टी से बंद कर दिया था जिसके बाद गांव का पानी गांव की गलियों, खड़ंजों में भर गया था, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मामले को लेकर जब ग्राम प्रधान ने इसका विरोध किया तो प्लाटिंग साइड के लोगों ने ग्राम प्रधान को धमकाते हुए भगा दिया था।
वहीं मंगलवार को खबरें प्रकाशन के बाद रामपुर गांव में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां तलाब की भूमि पर कब्जा पाया गया जिसके बाद जेसीबी की मदद से बंद पड़े नाले को खोला गया। तब जाकर गांव का भरा पानी निकल सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ दूसरा पक्ष भी मौजूद रहा।
लेखपाल अंगद वर्मा ने बताया कि मौके पर बन्द नाले को खुलवा दिया गया है। तालाब की भूमि पर कब्जा पाया गया जिसकी टीम गठित कर जल्द पैमाइस की जाएगी।