लखनऊ । अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा और 26 जनवरी को लेकर बुधवार को एसीपी मोहनलालगज राधारमण सिंह ने धर्मगुरुओं, चौकीदारों, ग्राम प्रधानो, आशा बहुओं समेत ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान एसीपी द्वारा बैठक में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को जागरूक किया गया। साथ मौजूद योगों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ठगी, जालसाजी, साइबर क्राइम से सावधान रहें अगर आपके पास अज्ञात नंबर से कोई लॉटरी लग जाने जैसी कॉल आती हैं तो आप उससे सावधान रहें औऱ कॉल न उठाएं और ना ही अपना आधार और मोबाइल फोन की ओ टी पी बताएं। साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत आदि सोशल साइडों पर लड़कियां की फ़ोटो लगाकर जालसाज आपसे तरह-तरह की बात कर आपसे रुपए ठग लेते है ऐसे जालसालो से सावधान रहें। अगर कोई इनाम या लॉटरी निकालने, आवास दिलाए जाने, की बात करके आपको लखपति बना रहा है तो ऐसे लोगों से सावधान रहें। साथ ही बताया कि पुलिस की सोशल साइडों पर पैनी नजर है अगर सोशल साइडों पर कोई भी व्यक्ति विवादित टिप्पड़ी या आपत्तिजनक चीजे शेयर करता है और भ्रामक मैसेज फैलाने का कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा एसीपी ने मौजूद व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की निर्देश दिए।
चौकीदारों को बांटे कम्बल समाजसेवियों को किया सम्मानित—-
वहीं एसीपी द्वारा व थानाध्यक्ष निगोहां अनुज कुमार तिवारी द्वारा थाने के मौजूद 47 चौकीदार समेत क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, बुजुर्ग, गरीब असहाय सैकड़ो लोगों को कम्बल वितरण किया। साथ ही समाजसेविको को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।