लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज के ग्राम पंचायत मीरानपुर और सुलसा मऊ हिलगी गांवो में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित कर ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणो को जानकारी दी।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गांव के हर गरीब तक पहुंच रही है।इससे गांव ही नही जिला और प्रदेश की स्थिति में सुधार हो रहा है।ग्राम पंचायत मीरानपुर और सुलसा मऊ हिलगी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और आशा बहू तथा किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया।इस मौके पर उन्होंने छोटे बच्चों को अन्नप्रासन कराया और दोनों ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर देने की घोषणा की।इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह प्रधान और सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान और अशोक कुमार प्रधान प्रतिनिधि तथा अभिषेक दीक्षित मंडल महामंत्री मोहनलालगंज और अंजनी शुक्ला और सचिन, दीप सिंह,एडीओ पंचायत अशोक यादव और एपीओ मनरेगा उदय राज शर्मा, राजू शुक्ला तथा राजकुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।