
तहसील नजीबाबाद के अंतर्गत 19 जनवरी दिन जुम्मा बाद नमाजे ईशा ग्राम कमालपुर खाई खेड़ी में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का इनेकाद किया गया है जिसमें खतीबै अहले सुन्नत नासिर मसलके आला हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती निजामुद्दीन साहब किबला रामपुरी से तशरीफ ला रहे हैं खतीबै अहले सुन्नत नाशिरे मसलके आला हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती आरिफ राजा कुरैशी साहिब धोरा बरेली शरीफ से तशरीफ ला रहे हैं जेरे निज्मत नकीबे अहले सुन्नत हजरत मौलाना हसरत अली साहब किबला बरेली शरीफ से तशरीफ ला रहे हैं शाहकारे तरन्नुम शायर है इस्लाम रिजवान रजा रिजवानी साहब रत्नाभोजीपुरा बरेली शरीफ से तसरीफ ला रहे हैं आप हजरात से गुजारिश है जलसे में ज्यादा से ज्यादा तादात मै शरीक हो
