
श्रीपाल उन्नाव/ पुरवा कोतवाली अंतर्गत पुरवा नगर पंचायत में उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह और सी ओ सोनम सिंह थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने पुरवा कोतवाली से बस स्टेशन वजीरगंज से राजाबाजार दलीगढी जैतपुर मसवानी शीतलगज मिर्रीचौराहा से पीराशाह और पश्चिम टोला में गश्त की और उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे सोशल मीडिया पर उकसाए पोस्ट न करें कही भी ऐसी पोस्ट नज़र आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दे सी ओ सोनम सिंह ने कहा कि अगर कही कोई बात हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे और थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने भी बताया कि कोई कही भी कोई संदिग्ध हो तो हमें सूचना दें पुरवा के सभी अधिकारी समय समय पर पुरवा में फ्लैग मार्च करते रहते हैं ताकि जनता अमन चैन से रहे I