
मोगनलालगंज :- नगराम के केवली गांव में शुक्रवार के दिन सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पी डी ए पखवारा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जोन सिठौली कला के सभी सेक्टर व बूथ पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर द्वारा सपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई । वहीं कार्यक्रम में मौजूद पिछड़े अल्पसंख्यक व अनुसूचित जाति के साथियों से एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की गयी । केवली गांव में आयोजित पी डी ए पखवारे में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष सी एल वर्मा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं व पुरूषों व युवा पीढ़ी के बच्चों को पत्रक वितरित कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई । कार्यक्रम में जोन नगराम सपा अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव संतोष रावत पुष्पेन्द्र पटेल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमा शंकर वर्मा, राम किशोर रावत ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । इस दौरान, जितेन्द्र पटेल,राम कुमार रावत,बल्लू,सुहागवती,हरीशंकर रावत, कुलदीप वर्मा,समेत सभी बूथ व सेक्टर अध्यक्ष सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी पुरुष महिलाएं मौजूद रहे ।