श्रीपाल ब्यूरो चीफ उन्नाव की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद उन्नाव में एफ आई आर/ एन सी आर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 23/2/24 को थाना पुरवा पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान विभिन्न प्रकरणों में थाना पुरवा से शान्ति भंग करने वाले 07 व्यक्तियों को क्रमशः मोहल्ला दलीगढी व मोहल्ला मुंसिफ कालोनी कटरा से गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा तथा माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया कि उपरोक्त व्यक्तियों को भारी से भारी धनराशि से पाबंद करने की कृपा करें। गिरफ्तार व्यक्तियों में 1 इरसाद अहमद पुत्र नूर मोहम्मद मो0 मियाटोला कस्बा पुरवा 2 हसीम पुत्र शमीम मो0 दलीगढी कस्बा पुरवा 3 चंगेज पुत्र शाहिद मो0दलीगढी कस्बा पुरवा 4 नितेश पुत्र पप्पू मओ0 दलीगढी कस्बा पुरवा 5 रितेश पुत्र पप्पू मो बहुलिया मुशिफ कटरा कस्बा 6 रामबाबू पुत्र छोटेलाल नि मुंसिफ कटरा थाना पुरवा 7 अशीष पुत्र जगदीश नि बेगमगंज कस्बा पुरवा थाना पुरवा के है गिरफ्तार करने वालीं टीम में उपनिरीक्षक सियाराम चौरसिया और का0 राजेन्द्र सरोज का0 हिमांशु कुमार का 0 आशीष तिवारी की भूमिका रही है जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं पुलिस प्रशासन ने भी पहले से ही अपने कील कांटे दुरूस्त करने में अपनी कार्यवाही को अमल में लाना शुरू कर दिया और जो व्यक्ति जुर्म जरायम पेशे में लिप्त होगा वह पुलिस की कार्रवाई से बच नही सकता
Related Stories
September 7, 2024
September 7, 2024