
रविवार को खुजौली में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान की ओर से खुजौली गांव स्थिति बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा पर पीडीए कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया।कार्यकर्ता बैठक में 120 गांवों के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) कार्यकर्ता,समाजसेवी,वकील,अध्यापक,छात्र, नौजवान शामिल हुए।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि पीडीए को एकजूट होकर प्रत्येक स्तर पर भागीदारी लेनी है आगे उन्होने इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री आरके चौधरी को जिताने की अपील की श्री पुष्कर ने कहा मौजूदा सरकार व सांसद ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है।आयोजक समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया , विश्वविद्यालयो मे आरएसएस के लोगों को नियुक्त कर पीडीए का उत्पीड़न किया जा रहा है।वहीं दलित,पिछड़ों पर अपराध बढ़ते जा रहे है आगे उन्होने कहा कि पीडीए समाज एकजूट होकर भाजपा को उखाड़ फेंकेंगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने कीइस मौके पर श्रवण यादव,मधर्मवीर पासवान, रविदत्त रावत,भोला लोधी, राजकुमार पासी,उमेश वर्मा, सरोज वर्मा,अरुन रावत, ओमप्रकाश दिवाकर, फूलचंद, अरिमर्दन, आनंद पासवान,प्रदीप रावत,हनीफ, हरीशंकर रावत,रमेश रावत,अनिल रावत, शिवपाल,आशीष रावत,अनूप यादव, कैलाशर, अरविंद रावत, चौहान लोधी,राहुल यादव,सचिन यादव,हरिकेश रावत,सर्वेश यादव,रामकुमार, रामरतन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।