
लखनऊ। इंडिया गठबंधन क्षेत्र,देश के विकास के साथ देश में सभी जातियों,समूहों,धर्मो को समानता के अवसर प्रदान कर देश को सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक गैरबराबरी को खत्म करना चाहता है मंगलवार को मोहनलालगंज के कोहिनूर लान में आयोजित समाजवादी पार्टी विधानसभा मोहनलालगंज के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कही।आगे उन्होने के कहा कि अखिलेश यादव देश के लोकप्रिय नेता होने के साथ वह समाजवादी संकल्प वाले आधुनिक सोच वाले नेता हैं उनके नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर चलेगा।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा ने कहा कि आरके चौधरी प्रदेश के गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग में लोकप्रिय नेता हैं उन्हे हम सब मेहनत करके आरके चौधरी को लोकसभा में भेजकर अखिलेश यादव जी की सोच को मजबूत करेंगे।पूर्व विधायक अम्बरीष पुष्कर ने कहा कि मोहनलालगंज क्षेत्र समाजवाद का गढ़ है हर हाल में यह सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी ,आरके चौधरी सबसे ज्यादा जनता से जुड़े रहे नेता रहे हैइस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयंत’ ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दियापूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा इस क्षेत्र का विकास सपा के सांसदों ने किया है।समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर छात्रों,बेरोजगारों, नौजवान को न्याय मिलेगा, सरकारी नौकरियों के साथ पीडीए के लोगों को हक अधिकार मिलेगा।इस मौके पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज,पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद , विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, अमरपाल सिंह,शब्बीर खान,महताब यादव, अमरपाल सिंह, धर्मवीर पासवान,भोला लोधी,रविदत्त रावत,प्रमोद कश्यप, अनिल पासी,रामसमुझ रावत,अंजु यादव, रामकिशोर रावत,भरत यादव, ओमकार लोधी,मायाराम वर्मा, पूर्व प्रधान दल्लू सिंह, राजकुमार पासी,विजय यादव, कुलदीप यादव,आशिक अली, रंजीत यादव,मो.रईस, करूणेश कनौजिया,हरिशंकर रावत,लतीफ फारूखी,मो.हनीफ,मो.वहीद, सुनील रावत,उमेश यादव,मो.अकरम,श्रवण यादव,केपी सिंह, ओमप्रकाश दिवाकर,दिनेश यादव, कुलदीप वर्मा, ज्ञानचंद यादव,टीबी सिंह, राजकिशोर रावत,रामलाल रावत, मो. हनीफ, आरिफ कुरेश,राजू कुरेशी,संदीप यादव, नागेश सिंह, हरिनाम यादव, समरपाल यादव, समशेर यादव, सुनिल रावत, असर्फी लाल धीमान उपस्तिथि रहे।