
लखनऊ। निगोहां कस्बे में अलग अलग हुई दो घटनाओं में बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।
पहली घटना निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस् कॉलेज के सामने हुई जहाँ क्षेत्र के ही बघौना गांव निवासी रोहित की बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई जिसमें रोहित गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना कस्बे में स्टेशन मोड़ के पास हुई जहां आमने सामने से दो बाइको में टक्कर हो गई।
जिसमे एक बाइक रायबरेली मौकम खेडा निवासी सोहन, अमर, और सियाराम वहीं दूसरी बाइक सवार मोहनलालगंज थानां क्षेत्र के भवाखेड़ा निवासी सोमेंद्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।