
निगोहां। बकाया मजदूरी लेने दो दिन पहले निगोहां के मदारी खेड़ा गांव अपने घर से मध्यप्रदेश इन्दौर निकले एक कारपेंटर की इंदौर पहुंचते ही उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस को खून से लतपथ शव पड़ा मिला जिसके बाद पुलिस ने शव के पास मिले आधार से शव की शिनाख्त कर एसओ निगोहां से संपर्क कर सूचना दी। वहीं एसओ निगोहां ने म्रतक के परिवारजनों को मामले की सूचना दी सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
वहीं दूसरी तरफ इंदौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही।
निगोहां के मदारी खेड़ा गांव निवासी सगीर का 28 वर्षिय बेटा तौकीर कारपेंटर का काम करता था जो पहले इन्दौर में एक फर्नीचर शोरूम में काम करता था जिसके बाद उसने काम छोड़कर जमशेदपुर टाटानगर में करने लगा था। परिवारीजनों के मुताबिक
उसका बेटा टाटानगर से घर मदारीखेड़ा आया हुआ था जहाँ से वह बीते शनिवार को इन्दौर में पिछला बकाया करीब डेढ़ लाख रुपए लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहीं मंगलवार तौकीर का शव खून से लथपथ इन्दौर एरपोर्ट मार्ग पर पड़ा जिसके बाद पुलिस ने शव के पास मिले आधार से शव की शिनाख्त कर एसओ निगोहां से संपर्क कर सूचना दी। वहीं एसओ निगोहां ने म्रतक के परिवारजनों को ढांढस बांधते हुए मामले की सूचना दी। वहीं दूसरी तरफ इंदौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी।