
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिये बनाये गये स्ट्रांग रूम का शुक्रवार की सुबह जेसीपी लाॅ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया।इस दौरान जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे को मतपेटिया रखे स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरो से निगरानी कराये जाने समेत निरीक्षण पुस्तिका रखने एवं हस्ताक्षर बनवाये जाने के निर्देश दिये।मतगणना के दौरान अनाधिकृत रूप से कोई स्थल पर प्रवेश ना कर पाये।मतगणना स्थल परिसर के बाहर घेरा बनाकर सिविल पुलिस को ड्यूटी पर लगाया जाये।जेसीपी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया,मतगणना वाले दिन सुरक्षा में कतई चूक ना हो,बिना निर्वाचन कार्यालय के पास के कोई भी बाहरी व्यक्ति परिसर में
कतई प्रवेश ना कर पाये इसका भी ख्याल रखे।ज्ञात हो मोहनलालगंज, गोसाईगंज,अमेठी,नगराम नगर पंचायतों में चेयरमैन व सदस्य पदो की मतगणना 13मई को मोहनलालगंज के गौरा में स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कालेज में होगी,गुरूवार को मतदान के बाद कालेज में बने स्ट्रांग रुम में मतपेटियों को सील कर सुरक्षिर रखवाया गया।स्ट्रांग रूम समेत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात किया गया है।