
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिये जेसीपी कानून एवं व्यवस्था के न्यायालय से निगोहां के एक गांव के रहने वाले दो शातिर अपराधी सगे भाईयों को गुण्डा एक्ट के तहत छह माह के लिये जिला बदर किया गया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि जेसीपी कानून एवं व्यवस्था न्यायालय से बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के ब्रम्हदासपुर गांव निवासी पवन कुमार पासी व उसके भाई बब्लू उर्फ देशराज को गुण्डा एक्ट के तहत छह माह के लिये जिलाबदर किया गया। पुलिस टीम ने दोनों के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा की। शातिर अपराधी पवन व उसके भाई बब्लू उर्फ देशराज पर हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा समेत गम्भीर धाराओं में पांच-पांच मुकदमें दर्ज हैं।