
निगोहां। निगोहां के दखिना शेखपुर गांव में दबंग दो युवकों ने एक भट्टा मुंशी की बिना वजह पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी भेजा और दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दखिना शेखपुर निवासी चन्द्र प्रकाश तिवारी नवीन बिक्र फील्ड हरिहर पुर पटिसा में मुंशी के पद पर नियुक्त है चन्द्र प्रकाश ने बताया कि वह शुक्रवार
रात करीब 10 बजे दखिना स्तिथ एक ढाबे से भट्टे के मजदूरों के लिए भोजन लेकर जा रहा था तभी रास्ते मे गांव के राजन शुक्ला अपने चचेरे भाई भूतेस शुक्ला उर्फ़ बाबू के साथ मिलकर रास्ते मे उसे रोक लिया और बिना वजह गलियां देने लगा जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगो ने उसे
लात घूंसों से पिटाई कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। जिसके बाद वह अपने परिवारीजनों के साथ निगोहां थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।