
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत परसपुर ठठ्ठा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी कथावाचक नीरज शास्त्री के द्वारा भागवत का आयोजन किया जा रहा है समय दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक शाम 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भागवत कथा होती है भरतपुर गांव में हो रही भागवत कथा सुनकर महिलाएं पुरुष बूढ़े और बच्चे झूम उठते हैं ।सहयोगी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मातादीन गौतम ,मनोहर राजपूत, टिंकू राजपूत ,राजाराम, राजकुमार, कल्लू लोधी, सुशील डीजे, पत्रकार करन रावत सहित परसपुर के ग्रामीण द्वारा भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।