
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सोहांवा गांव में दादी के मोबाइल से नाबालिग बेटी द्वारा आये दिन किसी युवक से बात करने की जानकारी होने के बाद नाराज पिता ने एक माह पहले अपनी नाबालिग बेटी के सिर पर डंडे से वार के बाद गला घोटकर हत्या कर शव को अपनी बुजुर्ग मां की मदद से घर के पिछले हिस्से में बने जानवरो के तबेले में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था,मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने हत्यारोपी पिता व शव को छिपाने में मदद की आरोपी दादी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व गला घोटने में प्रयुक्त रूपट्टा,एक चाकू बरामद कर शुक्रवार को दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने एडीसीपी शंशाक सिंह की मौजूदगी में किशोरी रंजना हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के के सोहावा गांव मे निवासी पेशे से राजगीर सजीवनलाल से अनबन के बाद 10 मार्च को उसकी पत्नी सुनीता मायके चली गई थी। 19 मई को ससुराल वापस लौटी सुनीता को बेटी रंजना गायब मिली। काफी पूछताछ करने पर भी पिता सजीवनलाल बहानेबाजी करने लगा। जिसके बाद मां ने पुलिस से शिकायत की। यही नही सुनीता ने पति सजीवनलाल की भूमिका संदिग्ध बताई।घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था।जिसके बाद आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ की तो उसने 5 मई को बेटी रंजना के खुदकुशी करने की कहानी गढ़कर पुलिस को सुना दी। हालांकि उसने 6 मई को बेटी का शव घर के पिछले हिस्से में छप्पर के नीचे दफनाने की बात बताई। मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर एक माह बाद बुधवार को पुलिस ने रंजना का शव कब्र खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपित पिता सजीवनलाल का सारा झूठ बेपर्दा कर दिया।पीएम रिपोट में डाक्टरो ने गला घोटकर हत्या व सिर चोट लगने की पुष्टि की।जिसके बाद हिरासत में लिये गये पिता संजीवन लाल से कड़ाई से पुछताछ की गयी तो वो टूट गया ओर बताया बेटी रंजना अपनी दादी के मोबाइल फोन से चोरी छुपे किसी युवक से आये दिन बात करती थी,जब उसे पता चला तो मना किया लेकिन वो नही मानी ओर 5मई की शाम घर लौटने पर बेटी को मोबाइल पर बात करते देखा तो आगबबूला हो गया ओर गुस्से में आकर डंडे से बेटी के सिर पर वार कर दिया जिसके बाद जमीन पर गिरने पर रूपट्टे से गला घोटकर हत्या के बाद बेटी के शव को घर में छुपा दिया ओर मासूम बेटो को किसी से कुछ भी बताने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।जिसके बाद दोनो चुप्पी साध गये ओर देर रात बुजुर्ग मां रामकुमारी की मदद से बेटी के शव को घर के पिछले हिस्से में बने तबेले में बनी झोपड़ी के नीचे गड्ढा खोदकर दफन कर दिया ओर ऊपर से पुआल से ढक दिया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व रूपट्टा व एक चाकू बरामद किया।एडीसीपी शंशाक सिंह ने बताया अपहरण के दर्ज मुकदमें को हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओ में तरमीम कर आरोपी पिता व दादी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।