
संवाददाता निगोहां। शुक्रवार को लगभग 12 बजे निगोहां विधुत्त सबस्टेशन की 33 हजार लाइन ब्रेकडाउन होने से लगभग 50 हजार की आबादी को एक बार फिर से लगभग 5 घण्टे भीषण गर्मी में बिजली संकट झेलना पड़ा। इस दौरान लोग सोशल मीडिया पर बिजली आने के लिए लेसा के अधिकारियों से पूछते रहे। वही कुछ उपभोक्ताओं का फोन लेसा के अधिकारियों ने नही उठाया जिससे नाराज दिखे अवर अभियंता आशीष विधुत्त कर्मियों के साथ निगोहां से बछरावां तक पेट्रोलिग कराई जहाँ 33 केवी लाइन में इंसुलेटर पंचर होने से हाईटेंशन लाइन का तार उतरा मिला जिसके कारण हाईटेंशन लाइन फाल्ट हुई ।जिसके बाद पंचर इंसुलेटर को बदलकर लाइन की मेगरिंग कराई गई जिसके बाद शाम लगभग 5 बजे विधुत्त सप्लाई बहाल हो सकी। इस दौरान निगोहां कस्बा सहित लगभग 11हजार विधुत्त उपभोक्ताओं सहित 50 हजार की आबादी को लगभग 5 घण्टे बिना बिजली के भीषण गर्मी में गुजारना पड़ा।