
लखनऊ – निगोहाँ के शेरपुर लवल अपने साथी से मिलने जा रहें दो छात्रों समेत तीन लोगों की आधा दर्जन दबंगों ने बिना वज़ह पिटाई कर सर फोड़ दिया। पीड़ित छात्रों ने पुरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की पुलिस मामले की जाँच मे जुटी। ग्रामीणों की माने तो पिटाई करने वाले युवक गुज्जर गैंग चलाते है जो आए दिन किसी न किसी की बिना वजह पिटाई कर देते हैं।
निगोहा गांव निवासी सुजीत ने बातया की गुरूवार देर शाम वह अपने चचेरे भाई रौनक़ और हरिवंश खेड़ा निवासी छात्र साथी शिवा के साथ शेरपुर लवल गांव अपने एक साथी से मिलने जा रहे थे तभी बैरीसालपुर निवासी अजय धानुक, व अजय रावत अपने चार अन्य साथियों के साथ रास्ते मे उन लोगों को रोक लिया और बिना वज़ह गलियाँ देने लगा ज़ब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो अजय और उनके साथियों ने उन लोगों की पिटाई कर सर फोड़ दिया l पीड़ित छात्रों ने पुरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की पुलिस मामले की जाँच मे जुटी। ग्रामीणों की माने तो पिटाई करने वाले युवक गुज्जर गैंग चलाते है जो आए दिन किसी न किसी की बिना वजह पिटाई कर देते हैं।