
लखनऊ । निगोहा क़स्बा के भगवानपुर मौड के सामने कार को बचाने के चक्कर मे गिट्टी लदा ट्राला अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार समेत ख़डी एक अन्य बाईक को चपेट मे लेते हुए बाइक सवार को रौदते हए एक डीजे की दूकान मे जा घुसाl घटना की सुचना पाकर पहुंची निगोहा पुलिस टीम ने क्रेन और जेसीबी की मदद से (22) ट्राला के नीचे दबे शव को निकाले जाने का प्रयास करने लगे सफलता न मिलने पर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गिट्टी खाली कराई जिसके बाद करीब दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका. इस दौरान हाइवे पर जाम की स्तिथि बनी रही l पुलिस ने शव को कब्जे मे लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l
निगोहाँ के बिरसिंह पुर निवासी श्याम प्रकाश (38) प्रॉपर्टी का काम करते शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह मोहनलालगंज से अपनी बाईक से वापस घर लौट रहा था जैसे ही इन्होने अपनी बाईक निगोहाँ क़स्बा भगवानपुर मोड़ के सामने खड़ी की ठीक उसी समय लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रहा गिट्टी से लदा सिमि ट्रेलर के सामने मोड़ से निकली एक कार को बचाने के चक्कर मे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार श्याम प्रकश यादव को बाइक समेत चपेट लिया साथ ही उसी जगह दूसरी बाईक के साथ खडे विशुनपुर निवासी अंशु यादव की बाईक को चपेट मे ले लिया इस दौरान अंशु वहाँ से भागकर कर जान बचाई
बाइक सवार श्याम प्रकश को रौदते हए नादौली के बरगदिया खेड़ा निवासी कृष्ण पाल की डीजे की दूकान मे जा घुसाl घटना की सुचना पाकर पहुंची निगोहा पुलिस टीम ने क्रेन और जेसीबी की मदद से (22) ट्राला के नीचे दबे शव को निकाले जाने का प्रयास करने लगे सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज भी मौके पर पहुंचेl
सफलता न मिलने पर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गिट्टी खाली कराई जिसके बाद करीब दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला जा सका. इस दौरान हाइवे पर जाम की स्तिथि बनी रही l पुलिस ने शव को कब्जे मे लकेर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l मृतक की पत्नी मोनिका और दो बेटे मयंक 8) व मानव 6 का रो रो बुरा हाल हैंl