
लखनऊ। श्रीराजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को बीते गुरूवार को अज्ञात मोबाइल से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी। धमकी देने वाले राजनीति ना छोड़ने पर अजांम भुगताने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। । मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी दुर्गेश सिंह उर्फ दीपू ने बताया वो श्री राजपूत करणी सेना उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष है बीते गुरूवार की रात पौने नौ बजे के करीब वो अपने घर पर थे तभी मेरे मोबाइल फोन पर एक नम्बर से फोन आया ओर सामने से बात करने वाले अज्ञात युवक ने धमकाते हुये कहा तुम राजनीति छोड़ दो इसी में तुम्हारी भलाई है वरना तुम्हे किसी दिन जान से मार देगे। जिसके बाद वो ओर उनका पूरा परिवार सहम गया। जिसके बाद पीड़ति करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की? इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ति की तहरीर पर मोबाइल नम्बर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।