
लखनऊ। नगराम इलाके के एक गाँव निवासी 18 वर्षीय एक युवती ने पुलिस को बताया कि लगभग 01 माह पूर्व उसके गांव में रविशंकर नाम का लड़का आया था। जिससे मुलाकात कर दौरान उसने युवती का फोन नम्बर ले लिया था। फिर रविशंकर और युवती के बीच बात-चीत होने लगी एक दिन रविशंकर ने उसे विडियो काल किया तथा विडियो काल के समय स्क्रीनशार्ट ले लिया और लड़की की अश्लील फोटो भी बना लिया तथा मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जब लड़की ने बताए गए स्थान कल्ली नही गयी तो फ़ोटो पर अश्लील शब्द लिखकर वायरल कर दिया। आरोप है कि आरोपी रविशंकर ने पीड़िता को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत नगराम पुलिस से की है।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।