
लखनऊ। नगराम में अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे दंपती की बाइक में समेसी के पास एक तेज रफ्तार एक्स.यू.वी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे दंपती घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल दंपती को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार सवार की तलाश में जुट गई। रायबरेली बछरावां निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि रविवार को उसका भाई दिलीप कुमार (48) अपनी पत्नी सीता देवी के साथ अपनी ससुराल सरई गुदौली थाना गोसाईगंज जा रहे थे, कि रास्ते में शारदा सहायक नहर नगराम रोड पार करते समय समेसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्स.यू.वी. सफेद रंग की कार ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वाहन व चालक की तलाश की जा रही।